समाचारमण्डलीय अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव-बधाई हो आपके घर बिटिया ने...

मण्डलीय अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव-बधाई हो आपके घर बिटिया ने जन्म लिया*

महिला एवं बाल विकास उप समिति के सभापति व सदस्यगणों ने केक काटकर बच्चियों को किया उपहार भेंट*

*उत्तर प्रदेश विधान मण्डल महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी उप समिति ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा कर विभागीय योजनाओं की ली जानकारी*

*जिला अस्पताल, एन0आर0सी0 सेंटर व प्राथमिक विद्यालय फतहा का किया निरीक्षण*

मीरजापुर 12 अगस्त 2024- शासन द्वारा गठित उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त सचिव समिति (वर्ष 2022-23) की द्वितीय उप समिति नीलिमा कटियार, सदस्य सलोना कुशवाहा, मनोज कुमार प्रजापति, बाबू लाल कुशवाहा एवं रमा निरंजन के जनपद भ्रमण, निरीक्षण, बैठक एवं विभागीय कार्यक्रम आयोजन के दृष्टिगत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला महिला अस्पताल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप समिति सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। एक सप्ताह में जन्मी नवजात बच्चियों के हाथ से केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर 25 नवजात बच्चियों को उपहार स्वरूप एक बेबी कीट,एक बेबी बेड, प्रशस्ति पत्र सहित बच्ची की माता को दो सेनेटरी नैपकिन सेट वितरण किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा आम जन मानस व अभिभावक को यह संदेश दिये गया कि ‘‘बधाई हो आपके घर बिटिया ने जन्म लिया’’ क्योंकी समाज की प्रगति में बेटियों कि अहम भूमिका है समाज में कलंक के रूप में व्याप्त भुर्ण हत्या, बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल शोषण आदि से रोकथाम उद्देश्य से उतर प्रदेश सरकार कि कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम एक नूतन पहल है जिससे प्रति जन मानस हर वर्ग, हर जाति के लोग बालिका सुरक्षा व संरक्षण को ध्यान दें व बालिकाओं का सम्मान करें एक पहल अभिभावक से ही शुरू होनी चाहिए। कार्यक्रम संचालन कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सत्र 2024-25 से 25000 रुपए छः चरणों में एक महिला के दो प्रसव होने पर वह भी बालिका को दिया जाएगा साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य,
स्पांशशिप योजना, सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना पर जानकारी दी गई।
तत्पश्चात समिति द्वारा अस्पताल में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान दवा वितरण काउंटर पर पहुंचकर दवा ले रही मरीज के परिजनों से वार्ता की तथा काउंटर के अन्दर फार्मासिस्ट के पास पहुंचकर उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देशित करते हुये कहा कि दवा वितरण काउंटर के सामने यह लिखवाया जाए कि बाहर की दवाओं को क्रय न किया जाए, सभी दवाएं अस्पताल के दवा काउंटर से प्राप्त करे यदि अपरिहार्य कारणों से कोई दवा यहां न हो तो जन प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से ही प्राप्त करें। एन0आर0सी0 सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होनें भर्ती कुपोषित बच्चों के परिजनों से एन0आर0सी0 में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं की देखभाल गर्भ धारण के समय से ही उनकी देखभाल तथा नियमानुसार जांच कर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए तथा उसके सेवन के बारे में उन्हें जागरूक करें, ताकि बच्चा होने के पश्चात कुपोषित न हों।
तत्पश्चात उप समिति के मा0 सदस्यगण फतहा स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता का परखा इस दौरान कक्षा तीन व चार के बच्चों यथा-कुमारी स्नेहा, चन्दन व गायत्री से से कई सवाल पूछते हुये कविताएं सुनी गयी जिसे छोटे-छोटे बच्चों के बेबाकी से सुनाया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र में कुमारी निहारिका, इमायरा तथा अन्य बच्चों से ए0बी0सी0डी0 व उसकी मीनिंग के बारे में पूछा गया छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। स्कूल में मध्यान्ह भोजन के तहत बन रहे खाना को भी समिति के मा0 सभापति के द्वारा बन रहे सब्जी को खाकर गुणवत्ता को परखा गया। उन्होने प्रधानाध्यपक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सब्जी की गुणवत्ता सही है परन्तु उपस्थित बच्चों के सापेक्ष मात्रा को बढ़ाया जाएं।
उप समिति के सभापति सहित अन्य सदस्यगण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की बैठक कर महिला कल्याण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला कारागार विभाग में संचालित योजनाएं व लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। निराश्रित महिला/विधना पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मा0 सभापति को बताया कि वर्तमान में विधवा पेंशन अन्तर्गत 45269 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा हैं। इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना 27166 पात्र आवेदन पत्रों के सापेक्ष 23000 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया हैं। मा0 सभापति ने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश देते हुये कहा कि लोगो को इसके प्रति जागरूक करने के लिये अस्पतालों व अन्य प्रमुख स्थलों पर साइन बोर्ड लगवाएं जाए। बैठक में स्पांशरशीप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, चाइल्ड हेल्पलाइन, सखी नव स्टाफ सेंटर, दहेत प्रतिषेध अधिनियम-1961 के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणो का विवरण, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी। मा0 सभापति महोदय ने वन स्टाफ सेंटर में सुविधाओं प्राप्त करते हुये कहा कि पूरी क्षमता के साथ इसमें लगे कर्मचारी अधिकारी कार्य करें तो बड़ा अपराध रोकने में महत्वपूर्ण साबित होगा तथा अपराधों में कमी आयेगी। उन्होने कहा कि परिवार में दहेज उत्पीड़न मामलें में सुलह समझौता कराए गए परिवारों के पास बीच-बीच में जाकर दोनांे पक्षो से वार्ता कर स्थिति की जानकारी भी ली जाए। बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत उन्होेने पूरी पारदर्शिता के साथ पोषाहार का वितरण का निर्देश देते हुये कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा क्रास चेकिंग भी की जाए। स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड के प्रगति को बढ़ाने के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान योजना से सम्बद्ध प्राइवेट अस्पतालों में यह सुनिश्चित कराया जाए कि आयुष्मान कार्ड वाले मरीजो को प्राथमिकता पर इलाज सुनिश्चित करे तथा लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल प्राइवेेट व सरकारी कुल 46 अस्पताल योजना से सम्बद्ध हैं। बैठक मे दवाओं की उपलब्धता, 102 व 108 एम्बुलेंस की जानकारी, मातृत्व सुरक्षा एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत माताओं को देय भुगतान समय पर कराने तथा निशुल्क परिवहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, स्वंय सहायता समूह आदि की समीक्षा की गयी। जनपद में गठित 14985 समूह गठित है। उन्होंने जनपद में और समूहों को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में ही बाल सेवा योजना से लाभान्वित होने में बच्चों एस0 त्रिपाठी, कुमारी नन्दिनी व कुमारी कविता को लैपटाप का वितरण भी किया गया। इसी क्रम में स्पांशरशीप योजना के तहत विवेक, कुसुम, दुर्गा, मो0 अज्जम अली, इलियास, लकी, सुहानी, नशरानूर, अंशिका एवं प्रियंका जायसवाल को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस इवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मा0 सभापति व सदस्यगण को देवी चित्र भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
पूरे कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, अपर जिालधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव सहित केंद्र प्रबंधक श्रीमती पुजा मौर्या, अरुण कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन, सहित वन स्टाप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन के सभी कार्मिक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं