समाचारमतदाताओं को शराब का प्रलोभन देने वाला अभियुक्त 15 शीशी देशी शराब...

मतदाताओं को शराब का प्रलोभन देने वाला अभियुक्त 15 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार-VIRENDRA GUPTA

थाना चील्ह पुलिस द्वारा मतदाताओं को शराब का प्रलोभन देने वाला अभियुक्त 15 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार*
जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.05.2019 समय 09.40 चौकी प्रभारी चेतगंज श्री राजेश कुमार सिंह थाना चील्ह मीरजापुर मय हमराह का0 जयप्रकाश राय के गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को प्रलोभन देकर देशी शराब की शीशी बाट रहा हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चेतगंज भट्ठी के पास जाकर उस व्यक्ति से पूँछ ताछ व चेकिंग किया गया तो उक्त व्यक्ति के पास से 15 शीशी देशी अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त रामसुरत पुत्र होरीलाल निवासी चेतगंज थाना चील्ह मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0-62/19 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम व 135C(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

*विवरण बरामदगी*
15 शीशी (प्रत्येक 180 ML) अवैध देशी शराब

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
रामसुरत पुत्र होरीलाल निवासी चेतगंज थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1-चौकी प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह थाना चील्ह मीरजापुर।
2-का0 जयप्रकाश राय थाना चील्ह मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं