मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने के लिये मुख्य विकास अधिकरी ने दिया बल

26

युवाओ को संचारी रोग रोकथाम, आगामी विधान सभा चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता अभियान से
जोड़ने के लिये मुख्य विकास अधिकरी ने दिया बल
मीरजापुर 17 सितम्बर 2021- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक विकास भवन सभागार बैठक संपन्न किया गया। बैठक में नेहरू युवा केंद्र वर्ष 2021-22 की कार्य योजना पर चर्चा की गई एवं इसके सफल क्रियान्वन हेतु विभिन्न विभागों में समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्या विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग रोकथाम , आगामी विधान सभा चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के लिए युवाओ को इस अभियान से जोड़ने हेतु विशेष मार्गदर्शन दिया गया। उनके द्वारा नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमो में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को शामिल कर अपनी प्रतिभा को दर्शाने के लिए भरसक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी द्वारा युवाओ को आत्म निर्भर भारत अभियान से जोड़कर स्व-रोजगार पर जोर दिया गया। परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा ग्रामो में युवक मंडलो को और सुदृढ़ व सशक्त बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र द्वारा वार्षिक कार्य योजना पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला वन अधिकारी, जिला मुख्या चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक, जल शिक्षण संस्थान निदेशक, प्रबंधक कौशल विकास मिशन लेखाकार, कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कुमार सिंह कमल, युवा स्वयंसेवक अमित, कुंदन, सर्वेश, रणजीत आदि उपस्थित रहे।