बूथ लेविल अधिकारी समुचित फार्मो के साथ अपने-अपने बूथो पर रहेगे उपस्थित
मीरजापुर 18 अगस्त 2022- अपर
जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये सर्व साधारण को सूचित किया जाता है भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में मतदाता सूची को आधार से लिंक करने हेतु दिनांक 21 अगस्त, 2022 दिन रविवार को विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस पर समस्त बूथ लेविल अधिकारी समुचित फार्मों के साथ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे। जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म – 6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेविल अधिकारी को उपलब्ध करा सकते हैं अथवा दअेचण्पद पोर्टल पर स्वयं भी आधार नम्बर को लिंक कर सकते हैं।