समाचारमवैया गोपीगंज मार्ग पर टमाटर लदा पिकअप पलटने से चालक गंभीर घायल

मवैया गोपीगंज मार्ग पर टमाटर लदा पिकअप पलटने से चालक गंभीर घायल


*आज दिनांक 20.05.2021 को समय 05:00 बजे के करीब थाना चील्ह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मवैया गोपीगंज मार्ग पर पिकअप संख्या यूपी 70 जेटी 4081 जिस पर टमाटर लदा था, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे पिकअप चालक सत्येंद्र कुमार पुत्र रामसेवक निवासी सकारामऊ थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज घायल हो गए। सूचना पर थाना चील्ह पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाज हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं