आज दिनाक 15/05/2023 एस0 एन0 पब्लिक स्कूल लोहदी मीरजापुर के परिसर में शक्ति ऐश्वर्यमयी माँ विध्यवासनी के आर्शीवाद से सिंचित इस विद्यालय के वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि , संस्थापक, नगर के मान्यता प्राप्त पत्रकार , उपस्थित गणमान्य नागरिक , विशिष्ट जन, प्रभृति गणमान्य अतिथि
, उपस्थित अध्यापक बन्धु एवं अभिभावक बन्धुओं का हम अपने विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत करते हैं। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा ममतामयी माँ सरस्वती की वन्दना करते हुए कार्यक्रम को सुप्रारम्भ किया गया। विद्यालय का पूरा परिसर हर्षोल्लास से भरा रहा बच्चों के द्वारा
कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये आज हम लोगों के लिए बहुत ही हर्ष और गौरव का विषय है। बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए लोगों के हृदय में जागरूकता पैदा करने के लिए इस विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। इस विद्यालय के संस्थापक महोदय संयम, लगन, निष्ठा और सेवा भाव के साथ इस विद्यालय के प्रति समर्पित रहें। छात्र/छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए जस्ट डॉन्स सिजन-2 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दिनांक 30 अप्रैल से 14 मई तक नृत्य प्रतियोगिता की कार्यशाला लोहदी ब्रान्च पर चलाई गयी। जिसमें एस० एन० पब्लिक स्कूल के तीनों ब्रान्च के छात्र / छात्रा आकर प्रशिक्षण प्राप्त किये। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि विपिन कुमार सिंह डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (महाराष्ट्र) की गरिमामयी उपस्थित के बीच प्रतिभागी छात्र / छात्राओं के – वर्तमान द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के
लिए कई जिले के प्रतिभाशाली छात्र / छात्राओं ने भाग लिया और अपने कला कौशल का अनूठा परिचय प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए चीफ जज के रूप में उपस्थित वॉलीउड स्टार जावेद जाफरी जो एक सुप्रसिद्ध डॉन्स आइकन, पहला टी०वी० डॉन्स वोगी – ओगी के सूत्राधार हैं। ये अपना बहुमूल्य समय बच्चों के बीच में हमेशा देते हैं। इनकी बाल मूवी, बाल सिनेमा और गुलीवर ट्रवेल पर बनी जजन्त्रम् – ममन्त्रम् के लिए प्रसिद्ध हैं। ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं। ये एक कॉमेडियन, मूवी डॉन्सर और प्रसिद्ध गायक भी हैं। बच्चों के इस मनमोहक कार्यक्रम को देखकर वॉलीउड स्टार ने आन्नद लिया और इन नौनिहालों के कार्यक्रम की सराहना की अपने विचार बिन्दु प्रस्तुत करते हुए बच्चों का मार्ग आलोकित किये और उन्होंने कहा की इस तरह की नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रशंसनीय है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए भविष्य में भी कराना चाहिए ताकि छात्र / छात्राओं के जीवन को एक नयी दिशा मिल सके। ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के भविष्य का निर्माण होता है। चीफ जज जावेद जाफरी के कर कमलो द्वारा सत्र 2023 में 90 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं को
सम्मानित कराया गया । विद्यालय के डॉयरेक्टर महोदया श्रीमती संध्या सिंह के तत्वाधान में प्रतिभाशाली बच्चों के सर्वागिण विकास तथा शून्य से उच्च शिखर पर पहुँचाने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। विद्यालय के डॉयरेक्टर श्री राजेश सिंह अपने विचार बिन्दु प्रस्तुत करते हुए कहा कि माँ की गोद में बच्चा पुष्पित और पल्लवित होकर विद्यालय में प्रवेश करता है। प्रत्येक बच्चा देश की अमूल्य निधि है। इनको शिक्षित करना हमारा और आपका पुनीत कर्तव्य होता है। उन्होने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र जहाँ तक फैला हुआ है वहाँ तक की पावन भूमि पर अशिक्षा का अन्धकार कहीं न दिखाई दे। शिक्षा का प्रकाश सर्वत्र फैले और इस जनपद के छात्र/छात्राओं का बहुमुखी विकास हो यही मेरा सतत प्रयास है तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से
जनमानस को एक नया संदेश देना चाहता हूँ कि एक सभ्य सुशिक्षित समाज का निर्माण हो और एक दूसरे प्रति भातृत्व भावना जागृत हो । इस कार्यक्रम के समापन के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण पाठक ने बच्चों के इस कार्यक्रम को देखकर बहुत खुश हुए और अपने उद्बोधन के दो शब्दों के द्वारा बच्चों का मार्ग आलोकित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के
नागरिक हैं। इसलिए इन नौनिहालों को नैतिक संस्कारों से सुसज्जित करना चाहिए ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।