VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मिर्ज़ापुर युवा कांग्रेस के युवकों ने लगातार हो रही पेट्रोल ,डीजल और गैस के मूल्य वृद्धि के वजह से केंद्र सरकार के खिलाफ ठेले पर मोटरसाइकिल लाद कर प्रदर्शन कर के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीष मिश्रा ने कहा कि पेट्रो पदार्थ के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनमोहन सरकार से सस्ता है फिर भी उसपर टैक्स रोपित कर के भारत की आम जनता को लूटा जा रहा है। मिर्ज़ापुर में पेट्रोल की कीमत 88 तो डीजल भी 80 के पार पहुंच गया है।अगर सरकार मूल्य पर लगाम नहीं लगा पा रही है तो कुर्सी छोड़ दे। कांग्रेस सरकार मूल्यों के ऊपर नियंत्रण करना और अर्थ्यवयस्वथा को संभालना जानती है। वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कमाई का अधिकतर हिस्सा अब किराए मे ख़तम हो जा रहा है। बस,जीप टेंपो ट्रक ,सब का किराया बढ़ गया है।यही मंहगाई 2014 के पहले भाजपा सरकार को डायन लगती थी और अब उसको भौजाई समझ आने लगी है। आखिर जिस मुद्दे को लेकर भाजपा चुनाव लड़ी थी उसे पूर्ण क्यों नहीं कर रही है। प्रत्येक घर में रसोई गैस की कीमतों के वजह लोग परेशान है। पहले जो सब्सिडी आती थी वो भी धीरे धीरे पता नहीं कैसे खत्म कर दी जा रही है।यदि ऐसी ही स्थिति रही तो जो गैस कांग्रेस सरकार में 5 सौ रुपए से कम मे मिलती थी वो जल्द ही एक हजार रुपए में मिलेगी।आने वाले वक्त में अगर पेट्रो मूल्य में कमी नहीं हुई तो मिर्ज़ापुर युवा कांग्रेस बहुत बड़े स्तर पर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव मनीष दुबे ,एनएसयूआई प्रदेश सचिव अवनीश दुबे,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवराज शर्मा,राहुल दुबे, अंश दुबे,प्रदुम तिवारी,अंकित दीक्षित,तन्मय,विकाश,हर्षित मिश्रा,विपिन तिवारी,निहाल दुबे इत्यादि उपस्थित रहे
महगाई अब डायन नहीं, भौजाई है – अमर दुबे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5