*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थल पर छींटाकसी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार—*
जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा अभियान व अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में आज दिनांक 23.10.2020 को प्र0नि0 रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा मय हमराह का0 अरविन्द, का0 अबरार व का0 उमेश यादव गश्त/चेकिंग मामूर थे प्राप्त मुखबिर खास की सूचना के आधर पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त जियाउद्दीन निवासी छोटा मीरजापुर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर, जो संगमोहाल तिराहे पर खड़े होकर आने जाने वाली लड़कियो को छींटाकसी कर रहा था जिसे आज समय -13.30 बजे संगमोहाल तिराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
महिलाओं के ऊपर छींटाकशी करने वाला युवक गिरफ्तार ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5