*आज दिनांक 29 .06.2020 को मीना देवी पत्नी छोटेलाल उम्र करीब 45 वर्ष अंकित पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ईश्वर पट्टी थाना चुनार स्वयं मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने से महिला करीब 50 % व लड़का करीब 30% झुलस गए ,इनको इलाज हेतु सीएचसी चचेरी मोड़ चुनार भेजा गया जहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रिफर किए गएl इनका विपक्षी जय कृष्ण सिंह पुत्र मगन सिंह सिंह निवासी मेडिया थाना चुनार से ग्राम तम्मन पट्टी में स्थित जमीन का विवाद थाl जिसमें से महिला पक्ष द्वारा कुछ जमीन आबादी घोषित करा ली गई थी ,तथा छप्पर वगैरह डाला गया था व नीव भी डाली गई थी। आज विपक्षी उक्त स्थान पर आकर नींव हटाने लगा जिससे दोनों पक्षों में विवाद हुआ और यह घटना हुई । मौके पर उप जिलाधिकारी चुनार क्षेत्राधिकारी चुनार प्रभारी निरीक्षक चुनार व स्थानीय पुलिस पुलिस मौजूद है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है l जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर मौके के लिए रवाना है।*
महिला और उसके लड़के की मिट्टी के तेल से जलकर हालत नाजुक, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5