*1- थाना लालगंज पुलिस द्वारा अधेड़ महिला को आग लगा कर गंभीर रूप से जलाने के आभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा अधेड़ महिला को आग लगा कर गंभीर रूप से जलाने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 24.03.2022 को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत समसदिया निवासी वादी अनिल कुमार मौर्या द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी (वादी) माता के उपर पेट्रोल डाल कर आग लगा कर गंभीर रूप से जलाने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था । विवेचनात्मक कार्यवाही व गिरफ्तारी के क्रम मे आज दिनांक 18.04.2022 को उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव मय हमराह का0 योगेश यादव, म0कां0 संगीता त्रिपाठी द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1. गोविन्द पुत्र सर्वजीत निवासी कलवारी माफी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 2. लीलावती पत्नी परमहंस निवासी समसदिया थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-02
थाना को0शहर-01
थाना को0देहात-01
थाना चिल्ह-06
थाना चुनार-02
थाना मड़िहान-04
थाना जिगना-01