समाचारमहिला को बचाने के चक्कर में बाइक पलटी, दो घायल*

महिला को बचाने के चक्कर में बाइक पलटी, दो घायल*

*
*हलिया*- स्थानीय थाना क्षेत्र के चककोटार बौध मंदिर के पास सोमवार को तीन बजे दिन में बाइक सवार पैदल जा रही महिला को बचाने में असंतुलित होकर गिर गया। बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार चल रहा है।थाना क्षेत्र के अहुगी कला गाँव निवासी 35 वर्षीय श्याम लाल अपने रि्श्तेदार के यहाँ बाइक से जा रहे थे। अदवा पुरवा नहर के चककोटार गाँव स्थित बौध मंदिर के पास पहुंचे कि सडक पर पैदल जा रही थाना क्षेत्र के सगरा गाँव निवासी 24 वर्षीय लीलावती को बचाने में खुद बाइक सहित गिर गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार चल रहा है। इस संबंध में डाक्टर विवेक खरे ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है हालात सामान्य बताया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं