महिला दर्शनार्थी के साथ दर्शन कराने के नाम पर व्यक्ति ने किया छेड़छाड़ ,मिर्जापुर

171

विंध्याचल में दूरदराज से तमाम भक्त गणों का आना जारी रहता है ऐसे में कभी कुछ ऐसी खबरें आ जाती है जो सभी के माथे पर चिंता की लकीर बढ़ा देते हैं ।


अलीगढ़ से आए ससुर और बहू के साथ कुछ इसी तरीके की घटना घटी।
बताते चले की शाम को लगभग 4:00 बजे के आसपास दर्शन कराने की पूर्व ससुर को अलग कर बहू को अलग कमरे में बंद करके एक पंडा के द्वारा जोर जबरदस्ती किए जाने की शिकायत ससुर ने की है।


बताते चलें कि पंडा और बहू तब तक उलझते रहे जब तक पुलिस नहीं पहुंची ससुर ने तत्काल पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच गई थी पीड़ित ससुर थाने पर पहुंचकर तहरीर देने की तैयारी में जुट गए हैं बताते चले की पीड़ित ससुर और बहू की आज शाम वापसी की टिकट भी है।
घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा है आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की संपूर्ण घटना के पीछे वास्तविक स्थिति क्या थी ।

फिलहाल जिस पंडा पर आरोप लगाया जा रहा है उनका इलाके के जाने-माने संभ्रांत में उनकी गिनती भी है।

बताते चलें कि पीड़ित महिला के ससुर राकेश शर्मा रिटायर्ड बिजली विभाग के इंजीनियर ने थाने पर लिखित तहरीर दे दी है।