आज दिनांक 13.11.2021 को समय करीब 9ः30 बजे थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत महुअट के पास मोटरसाइकिल सवार नोहर पुत्र अशोक निवासी हलिया थाना हलिया जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 35 वर्ष। दूसर व्यक्ति नाम पता अज्ञात की अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट की सूचना पर चौकी प्रभारी बरौधा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया। थाना लालगंज पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
महुअट के पास सड़क हादसे में है बाइक चालक घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5