आज दिनांक 17.05.2021 को समय करीब 16.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डोहरी में रामनाथ विश्वकर्मा(उम्र करीब-65 वर्ष) पुत्र स्व0 दरबारी विश्वकर्मा निवासी गयासपुर थाना अदलहाट मीरजापुर तथा कैलाश यादव(उम्र करीब-35 वर्ष) पुत्र गिरजा यादव निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर के बीच कहा सुनी करते हुए मारपीट कर ली । जिससे रामनाथ विश्वकर्मा उपरोक्त घायल हो गए । जिन्हे इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया । जहां से चिकित्सकों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया । जिन्हे इलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई । परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
मारपीट के बाद रामनाथ विश्वकर्मा की दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5