राजनीतिमिर्ज़ापुर नगर विधानसभा के जागरूक मतदाताओं से अपील-राजन पाठक

मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा के जागरूक मतदाताओं से अपील-राजन पाठक


आप सभी को मेरा प्रणाम अभिनंदन आदाब।
आप 7 मार्च को जब वोट करने जाएं तो अपने मताधिकार की ताकत का एहसास कराएं।
आप एक सिर्फ मतदाता नहीं बल्कि मिर्जापुर के विकास के शिल्पकार भी हैं। इसलिए जब आप चुनाव करने जाएं तो यह जरूर सोचे पिछले 20 सालों में क्या कोई रोजगार की संभावना पैदा हुई? क्या मूलभूत सुविधाओं में इजाफा हुआ? क्या मिर्जापुर वासी अच्छे रोड, अच्छे स्कूल स्वच्छ पार्क, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं एवं रोजगार के हकदार नहीं है? क्यों मिर्जापुर से पलायन करने वाला ही अपना विकास करने में समर्थ है? आखिर क्या कमी रह गई थी कि नगर पालिका, विधायक, सांसद, राज्य सरकार, केंद्र सरकार सभी एक ही पार्टी के होते हुए कोई विकास का सामंजस्य नहीं बन पाया। आपके प्रतिनिधि ने केवल अपनी समस्याओं का समाधान और अपना भरपूर विकास किया। जनसेवा का आलम यह रहा कि कोरोना जैसे से विकट परिस्थिति में भी जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया, कभी भी आम जनों के बीच 5 सालों में कोई जनसभा नहीं की गई जिससे जनता की परेशानियों को दूर किया जा सके, लेकिन हां बड़े व्यापारियों के बीच, अमीरों के बीच अक्सर पाए गए। विकास के नाम पर चंद झूठे वादे और 4 साल 11 महीने टूटी सड़कों के अलावा कुछ ना मिला। आप इनसे सवाल कोई भी पूछे जवाब केवल एक ही होगा – अगली बार करेंगे। श्रीमान बदलाव के लिए 5 साल काफी होता है बस आपका ईमान होना चाहिए।

इस बार मुझे यकीन है जनता ऐसा चेहरा सुनेगी जो पिछले 5 सालों में सड़क पर जनता के बीच जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए उतरा हो, उनके लिए काम किया हो, दलाली, घूसखोरी और दबंगई ना किया हो। जो शिक्षित हो समझदार हो और आपको अपना विधायक कहने में गर्व महसूस हो। जिससे या जिनके लोगों को जनता डरती ना हो। जिन लोगों ने बेतहाशा महंगाई बढ़ाई है, कभी एक रोजगार नहीं दिया उनको जनता उखाड़ फेंकेगी।
जनता जनार्दन इस बार बदलाव के लिए मतदान करेगी, उम्मीदवार का चुनाव जाति धर्म से उठकर उसकी योग्यता पर करेगी।
मिर्जापुर ने निर्णय कर लिया है –
कृपा नहीं सम्मान चाहिए,
दहशत नहीं खुशी चाहिए,
मन भेद नहीं मतभेद चाहिए,
पैसा नहीं रोजगार चाहिए,
वादा नहीं धंधा चाहिए ,
दासता नहीं खुद्दारी चाहिए,
भाषण नहीं काम चाहिए,
जीने का अधिकार चाहिए,
मिर्जापुर का स्वाभिमान चाहिए।

सिर्फ नाम बदलने वाला या अधूरे काम करने वाला, सरकारी को प्राइवेट बनाने वाला, रेलवे हवाई जहाज बेचने वाला, नौकरी छीनने वाला बिल्कुल नहीं चाहिए।

मिर्जापुर को राजन पाठक चाहिए।

7 मार्च 2022 को सही चुनाव करें भगवान दत्त पाठक (राजन पाठक) को चुने।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं