जी हां जनपद मिर्जापुर वासियों के बदौलत मिर्जापुर news.com को सर्वाधिक लोगों ने अपने मोबाइल में ऐप के माध्यम से लोड कर रखा है ।
171000 लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है। जिसके बदौलत मिर्जापुर news.com लोकप्रिय विश्वसनीय और नंबर वन के पायदान पर बना हुआ है ।निरंतर अपनी विश्वसनीयता जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को सफल करते हुए आज भी पल-पल की खबर सबसे पहले सही और सटीक जानने के लिए लोग मिर्जापुर न्यूज़. काम के ऐप को अपने मोबाइल में लोड कर रहे हैं और दूसरों को सलाह भी दे रहे हैं। स्मार्ट तरीके से आप भी मिर्जापुर की हर खबर को सबसे पहले सही और सटीक जानने के लिए प्ले स्टोर पर जाकर मिर्ज़ापुर न्यूज़(Mirzapurnews.com )डाउनलोड करें ।जिससे आप हर वक्त हर दम हर खबरों से रहे वाकिफ।