मिर्जापुर, आमघाट मोड़ मंदिर के सामने हुआ बड़ा सड़क हादसा तीन साइकिल सवार घायल

43

*आज दिनांक 28.04.2021 को समय लगभग 16.40 बजे थाना कोतवाली देहात अंतर्गत चुनार मीरजापुर मार्ग पर आमघाट के पास एक कार से दो साइकिल का एक्सीडेन्ट हो गया जिससे दोनो साइकिल सवार 1- मंगल पुत्र चुलबुल उम्र लगभग- 45 वर्ष 2-राजाराम पुत्र झल्लु उम्र लगभग- 42 वर्ष निवासीगण टेगराही थाना पड़री मीरजापुर घायल हो गये, जिनको उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*