समाचारमिर्जापुर का व्यापारी उग्र से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा

मिर्जापुर का व्यापारी उग्र से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा


दिनांक 4 सितंबर 2021 समय सायंकाल 6:45 से 7:15 की आस पास कोतवाली कटरा परी क्षेत्र के ढंगकीन गंज चौकी अंतर्गत चीनी हवा इनारा के पास गोपाल दास केसरवानी के तीसरे पुत्र अंजनी केसरवानी की पत्नी और उनके दो बच्चों की दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या का प्रयास किया गया यीशु घटना में तीनों की हालात बहुत ही नाजुक और गंभीर है मिर्जापुर जिला अस्पताल ने इन तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है अभी तक तीनों के हालात बहुत ही नाजुक है घटना की जानकारी जब उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल को शाम 8:00 बजे प्राप्त हुआ तब से लगातार मंडल और जिले के उच्चाधिकारियों से वार्ता के क्रम में डीआईजी मिर्जापुर मंडल पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन क्राइम ब्रांच एसओजी टीम डॉग स्क्वायड कटरा कोतवाली शहर कोतवाली देहात कोतवाली महिला थाना समस्त पुलिस महकमा घटनास्थल पर मेरे साथ उपस्थित रहकर जांच पड़ताल करता रहा इस घटना को लेकर मिर्जापुर का व्यापारी काफी भयभीत और आक्रोशित है घटनास्थल पर साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला नगर युवा व्यापार मंडल पेट्रोलियम एसोसिएशन सराफा व्यापार मंडल कपड़ा व्यापार संघ दवा एसोसिएशन मशीनरी ट्रेड यूनियन किराना व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी और व्यापारी रात्रि 1:00 बजे तक उपस्थित रहे व्यापार मंडल की तरफ से प्रांतीय उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी ने डीआईजी विंध्याचल मंडल पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को इस घटनाक्रम के खुलासे के लिए 48 घंटे का समय दिया है यदि 48 घंटे के अंदर इस दुर्दांत निर्मम विभक्त घटना का पर्दाफाश नहीं किया गया तो व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देता है की मिर्जापुर का व्यापारी उग्र से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा फिर चाहे 3 दिन मिर्जापुर को बंद करना पड़े सड़क पर उतर कर शासन-प्रशासन की ईट से ईट बजाना पड़े हम कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र होंगे घटनास्थल पर मेरे साथ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव मुंदड़ा वरिष्ठ जिला महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी जिला महामंत्री राम बाबू कसेरा नगर के वरिष्ठ महामंत्री परमजीत सिंह ढंग नगर महामंत्री संजय जयसवाल मंडल प्रभारी अमित श्रीनेत नगर पालिका परिषद के सम्मानित अध्यक्ष मनोज जायसवाल विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी मनोज श्रीवास्त भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव उमर नगर पालिका परिषद की नामित सभासद सुशील मुसद्दी वैश्य महासम्मेलन की प्रांतीय महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी दवाई एसोसिएशन के सचिव पंकज केसरी विभिन्न ट्रेड संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी और व्यापारी गण उपस्थित रहे l

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं