समाचारमिर्जापुर की पुलिस ने 5000000 के गांजा के साथ एक तस्कर को...

मिर्जापुर की पुलिस ने 5000000 के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया


*जनपद मीरजापुर ।*

दिनांकः 31.12.2021
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा बोलेरो में लदे 01.45 कुंतल अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 50 लाख) के साथ एक तस्कर गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा बोलेरो में लदे 01.45 कुंतल अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 30.12.2021 को थानाध्यक्ष अहरौरा को जरिए मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि सोनभद्र की तरफ से आ रही बोलेरो में अवैध गांजा लदा हुआ है , उक्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा लखनिया दरी के पास तिराहे पर वाहनों को सघन चेकिंग की जाने लगी तभी मुखबिर द्वारा बताया गया वाहन संख्याः ओआर 2 बीबी 7995 बोलेरो आती हुई दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा समय करीब 17.30 बजे पकड़ लिया गया । पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम कोन दरिया बाबूराव पुत्र कोन दरिया बुद्धू निवासी 35वाना वासगी, येनूगुराई बनब सिंह मुच्चनपुर थाना मुच्चनपुर विशाखापत्तनम आन्ध्र प्रदेश बताया और यह भी बताया कि वाहन की छत में बनाए गए बॉक्स में अवैध गांज लदा हुआ है, जिसे रायगढ़ा उड़ीसा से लेकर इलाहाबाद जा रहा हूं । पुलिस टीम द्वारा बोलेरो की छत में अलग से बनाए गए बॉक्स में लदा हुआ कुल 01.45 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-144/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1-कोन दरिया बाबूराव पुत्र कोन दरिया बुद्धू निवासी 35वाना वासगी, येनूगुराई बनब सिंह मुच्चनपुर थाना मुच्चनपुर विशाखापत्तनम आन्ध्र प्रदेश, उम्र करीब-22 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
1-कुल 01.45 कुंतल अवैध गांजा ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 50 लाख )
2-बोलेरो वाहन संख्याः ओआर 2 बीबी 7995.
*गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय —*
लखनिया दरी के पास तिराहे से, दिनांक 30.12.2021 को समय 17.30 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण —*
1-उ0नि0 संजय सिंह थानाध्यक्ष अहरौरा, मीरजापुर ।
2-उ0नि0 गिरेन्द्र कुमार राय थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
3-हे0का0 सुशील सिंह थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
4-हे0का0 सचिन मौर्या थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
5-हे0का0 प्रदीप सिंह थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
6-हे0का0 भीमसिंह थाना अहरौरा, मीरजापुर ।

*नोट—* उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 25,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं