समाचारमिर्जापुर की सड़कों पर स्टंट करने वाले नौ लोगों को पुलिस ने...

मिर्जापुर की सड़कों पर स्टंट करने वाले नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

*सोशल मीडिया पर वॉयरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना को0शहर पर अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त 03 वाहनों को किया गया सीज —*


ज्ञातव्य हो कि गैंगेस्टर अधिनियम के अभियुक्त प्रवीण कुमार यादव निवासी विसुन्दरपुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर द्वारा जमानत पर जेल से छूटने के बाद अपने दोस्तों के साथ वाहनों का काफिला लेकर साथियों संग हाइवे पर नारेबाजी करते हुए आवागमन को बाधित किया

गया था । उक्त के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वॉयरल वीडियों का पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-75/2023 धारा 143,188,341 भादवि पंजीकृत कराते हुए नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही

प्रारम्भ करायी गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा जनपद में लागू धारा-144 दं0प्र0सं0 का उल्लंघन तथा वॉयरल वीडियों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज

दिनांकः04.07.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद में लागू धारा-144 दं0प्र0सं0 व अन्य विधि नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वाहनों के काफिले के साथ आवागमन अवरूद्ध करने के उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 09 नफर

अभियुक्तों 1.हर्ष तिवारी, 2.प्राशू यादव, 3.दीपक मौर्या, 4.आयुष यादव, 5.प्रदीप यादव, 6.ओमप्रकाश सोनकर, 7.अभिषेक मिश्रा, 8.अतुल यादव व 9.बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया तथा स्टंट में प्रयुक्त 03 अदद वाहनों को बरामद करते हुए अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

मु0अ0सं0-75/2023 धारा 143,188,341 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
1. स्कार्पियो वाहन संख्याःUP63AM8575.
2. बलेनो कार वाहन संख्याःUP63AN5195.
3. XUV 300 कार वाहन संख्याःUP63AW5126.

बरामद उपरोक्त तीनों वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर-अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं