मिर्जापुर के कई थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

144


*1-थाना को0देहात पुलिस द्वारा आत्म हत्या के दुष्प्रेरण के अभियोग से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा आत्म हत्या के दुष्प्रेरण के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 19.05.2022 को वादी करन पुत्र स्व0 भइयन निवासी ग्राम गौतम लहौली थाना को0देहात मीरजापुर द्वारा थाना को0देहात पर नामजद अभियुक्ता के विरूद्ध वादी के पिता को आत्म हत्या के लिये दुष्प्रेरित करने सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना को0देहात पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 20.05.2022 को उ0नि0 संजीव कुमार सिंह मय हमराह हे0कां0 संतोष यादव व कां0 मनोज यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 1. रविकिशुन पुत्र दुखी, 2. संजीव कुमार पुत्र रविकिशुन निवासीगण गौतम लहौली थाना को0देहात मीरजापुर को अर्जुनपुर नहर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 10.01.2022 को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत वादी/पीड़िता द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दुष्कर्म के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 20.05.2022 को उ0नि0 रामायण तिवारी मय हमराह उ0नि0 रामजान सिंह यादव व हे0कां0 मनोज यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त अभय तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी धारूपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

*3-थाना चुनार पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 09.05.2022 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत वादी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध (वादी) पुत्री के साथ दुष्कर्म के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 20.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन मय कां0 सीताराम, कां0 नागेन्द्र कुमार, कां0 प्रह्लाद कुमार व कां0 नागेन्द्र पटेल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शर्फू पुत्र मौला निवासी सेटलमेन्ट एरिया काशी राम आवास ब्लाक न0 -7 म0न0 76 न0पा0प0 मीरजापुर को बालू घाट चुनार से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

*4- थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 20.05.2022 को उ0नि0 खुर्शीद अहमद मय हमराह द्वारा वारंटी दुक्खू पुत्र शब्बीर निवासी हरगढ़ थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-58 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम मे उ0नि0 सच्चिदानन्द राय मय हमराह द्वारा वारंटी कन्हैयालाल पुत्र रामबली निवासी बगबलावन थाना जिगना जनपद मीरजापुर, को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5- थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 20.05.2022 को उ0नि0 श्याम धर सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी रामधारी साहनी पुत्र जगन्नाथ निवासी भैरही थाना चुनार जनपद मीरजापुर, को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6-थाना कछवां पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 20.05.2022 को उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कस्बा कछवां मय हमराह हे0कां0 धीरज यादव व कां0 कमलेश यादव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान ग्राम कटका रेलवे फाटक से अभियुक्त रामलखन उर्फ घेघा पुत्र शिवकुमार सरोज निवासी कटका फाटक गेट संख्या-22 थाना कछवां मीरजापुर को 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका संख्यात्मक विवरण थानावार निम्नांकित है — *
थाना को0देहात-02
थाना चिल्ह-01
थाना पड़री-02
थाना जिगना-02
थाना चुनार-01
थाना अदलहाट-01
थाना जमालपुर-03
ताना अहरौरा-02