वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
आज दिनांक 28/05/ 2021 को छानबे छेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट/कॉमिशनरी बार एसोसिएशन कृपा शंकर मिश्र के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल विंध्याचल मंडल के कमिश्नर से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर विकास खंड छानबे,अर्जुनपुर पम्प कनाल की समस्या से अवगत करा कर उसके निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया।
अधिवक्ता *कृपा शंकर मिश्र ने कमिश्नर को अवगत कराते हुए बताया कि अर्जुनपुर पंप कनाल सन 1980-81 से स्थापित है जिससे क्षेत्र के लगभग *20 गांवों(अर्जुनपुर से लेकर बबुरा) तक के हजारो किसानों की कई हजार बीघे की कृषि भूमि सिंचित होनी थी,* जो 12 किलोमीटर की बनी थी, किंतु कभी बिजली के अनुपलब्धता तो कभी मशीन की खराबी के कारण आज तक कभी भी पानी नहर के टेल तक तो दूर 3 किलोमीटर के ऊपर नहर का पानी नही पहुच सका और आधी से ज्यादा नहर स्वतः पट गई।
जबकि पिछले कई वर्षों से अर्जुनपुर में 24 घंटे *बिजली की सप्लाई हेतु पूर्व में उनके द्वारा विभागीय पैरवी कर स्वतन्त्र फीडर की स्थापना हो गयी है और मशीन भी बदली जा चुकी है,मात्र नहर की साफ सफाई, मरम्मत व निर्माण से टेल तक पानी पहुंच जाएगा और क्षेत्र के हजारों किसानों के कई हजार बीघे की कृषि भूमि सिंचित होकर और अधिक उपयोगी* हो सकती है।
*सतीश मिश्रा ने कमिश्नर को अवगत कराते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के बाद गांव में महामारी के कारण हालत बद से बदतर होती जा रही है, गांव को सैनिटाइज कराना अति आवश्यक है, और अगर प्रशाशन अनुमति दे और सेनेटाइजर उपलब्ध करा दे वो अपने स्वयं के संसाधन( ट्रेक्टर व टैंकर-5000 लीटर) को लगा कर पूरे छेत्र में ये काम कर सकते है।
जिसपर कमिश्नर महोदय ने दोनों कार्यो के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर अतिशीघ्र कराने का आश्वाशन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सतीश मिश्रा, मनीष मिश्रा, जनार्दन पाठक, विनोद यादव, कुन्ना पांडेय, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।