मिर्जापुर के लोग इस बार झूमके करेंगे मतदान-MIRZAPUR

49

मिर्जापुर में इस बार सर्वाधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करें इसके लिए मतदाता कथा का आयोजन किया गया जिसमें साधु-संतों के द्वारा भी मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं से मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदान ज्यादा से ज्यादा करने की अपील की गई|
मिर्जापुर के लोग इस बार झूमके करेंगे मतदान |मिर्जापुर में सर्वाधिक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जहां शासन-प्रशासन के द्वारा अपने अपने स्तर से तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं जनपद वासी स्वयं जागरूक होकर तमाम कार्यक्रमों में मतदाता जागरूक अभियान को और तेज कर दिया है इसी क्रम में मिर्जापुर चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव में राम कथा कार्यक्रम के दौरान संत महात्माओं और आयोजकों के द्वारा भक्तगण ओर से व देशवासियों से मतदान ज्यादा से ज्यादा करने का सलाह दिया और इसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी |श्लोक कथा के माध्यम से भी मतदान से एक बेहतर राष्ट्र किस तरीके से निर्माण हो सकता है इस पर भी प्रकाश डालते हुए मतदान के महत्व के बारे में मीडिया से भी बात करते हुए श्लोक संगीत के माध्यम से अपेक्षा किया गया इस बार सर्वाधिक मताधिकार का प्रयोग कर के एक अच्छे राजा का चयन करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी अपनी उपस्थिति अपने जिवंत होने का एहसास हम सबको कराना है।