वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*आज दिनांक 28.04.2021 को समय 02.30 बजे के करीब थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत छोटी गुदरी स्थित आशुतोष रंजन पुत्र शिवप्रसाद गुप्त के पुराने मकान का छत अचानक गिर गया, जिसमें किराये पर रह रहे एक ही परिवार के 05 लोग उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद उम्र 50 वर्ष, गुडिया पत्नी उमाशंकर उम्र 48 वर्ष, सुभम उम्र 22 वर्ष, सौरभ उम्र 18 वर्ष तथा संध्या उम्र 20 वर्ष पुत्रगण उमाशंकर निवासी छोटी गुदरी थाना को0शहर मीरजापुर मलबे में दब गए। जिसमें सुभम उम्र 22 के अलावा 3 और शव निकाल लिया गया शेष लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी फायर स्टेशन, थाना प्रभारी कोतवाली शहर पुलिस बल के साथ मौजूद है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक, मूलतः डगमगपुर के रहने वाले थे इस भवन में लगभग 50 वर्षों से रहते आ रहे भवन अत्यंत जर्जर हो चुका था।