वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*आज दिनांक 04.05.2021 को थाना कोतवाली शहर अंतर्गत स्थित जिला पंचायत कार्यालय मीरजापुर में जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, पहाड़ी ब्लाक वार्ड नंबर-02 से जिला पंचायत सदस्य पद के सपा के प्रत्याशी राधा देवी पत्नी अनिल यादव और निर्दल प्रत्याशी किरन दुबे पत्नी संजयधर दुबे है, दोनो प्रत्याशी अपने-अपने विजयी होने का दावा कर रहे थे, जिनका निर्णय नही हुआ था। दोनो प्रत्याशी जिला पंचायत सभागार में बैठे हुए थे, दोनो प्रत्याशियों के समर्थक जिला पंचायत सभागार के अंदर घुसने लिए गेट पर इकट्ठा होकर एक दूसरे के साथ गाली गलौज तथा धक्का-मुक्की कर रहे थे, कुछ समर्थकों को दोनों लोगों ने बुला लिया था आपस में उलझता देख पुलिस ने न्यूनतम बल प्रयोग कर भगा दिया। संजयधर दुबे जिला पंचायत कार्यालय के सामने रोड पर बेहोशी के तरीके से लेट गया जिसको पुलिस द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है, मौके पर जिलाधिकारी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस बल के साथ मौके पर प्रत्याशियों व उनके समर्थको को समझा बुझा कर शान्त कराकर वापस भेजा गया। थाना को0 शहर पर इस संबंध में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*