समाचारमिर्जापुर नगर के बड़े कारोबारी के उपर हुआ हमला

मिर्जापुर नगर के बड़े कारोबारी के उपर हुआ हमला

शराब के नशे में धुत मनबढ़ युवकों ने सर्राफा व्यवसाई के साथ की मारपीट

बीच सड़क पर बवाल कर रहे थे मनबढ़ युवक, व्यवसाई ने बगल हटने को कहा तो दबंगों ने की मारपीट

मारपीट के बाद 03 युवक मौके से फरार,02 को स्थानीय लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

कारोबारी के साथ बीच बाज़ार मारपीट से लोगो में आक्रोश, भारी संख्या में मौजूद लोग पुलिस चौकी पहुंचे

समाज की बैठक में भाग लेने जा रहे थे सर्राफा कारोबारी

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डांकीनगंज का मामला। स्थानीय लोगों के मुताबिक हमला करने वाले लड़कों की सघन जांच की जाए तो किसी बड़े गिरोह का भी खुलासा हो सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं