मिर्जापुर में नगर निकाय चुनाव शानदार तरीके से संपन्न हो गया संपूर्ण जिले का मतदाता प्रतिशत सराहनीय कहा जा रहा है । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का प्रयास अंततः रंग लाया।
54.08 0% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन सर्वाधिक जागरूक मतदाता अहरौरा के रहे जो 74.37% मतों का प्रयोग करके जनपद में पहले पायदान पर जागरूक मतदाता की श्रेणी में शामिल हो गए हैं ।
तो वही अहरौरा के बाद सर्वाधिक सक्रिय मतदाता 67.30 प्रतिशत मतदाताओं ने कछवा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया उसके पश्चात 66.31% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग
चुनार में किया लेकिन सर्वाधिक कम सक्रियता के मामले में मिर्जापुर नगर के मतदाता दिखाई दिए जो अपने घरों से नहीं निकले मात्र 49,.34 % मतदाता जागरूक दिखे।