गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा कराये जा रहे सीवर, पेयजल कनेक्शन व सड़क मरम्मत
का कार्य का जिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर किया निरीक्षण
आधे अधूरे कार्यो को देख कार्यदायी संस्थाओं पर भड़की जिलाधिकारी
कही 15 दिन तो कही एक माह के अन्दर कार्य पूर्ण कराने का दिया निर्देश
कार्यो के निरीक्षण हेतु वार्डवार नोडल अधिकारी नामित करने का दिया निर्देश
लालडिग्गी में निर्माणाधीन डब्लू0टी0पी0 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी किया निरीक्षण,
15 अप्रैल तक चालू करने का दिया निर्देश
मीरजापुर, 04 अप्रैल 2023- आगामी गर्मी माह में जन सामान्य को पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज नगर पालिका परिषद मीरजापुर के विभिन्न वार्डो में गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा कराये जा रहे पेयजल पाइप बिछाने का कार्य, पेयजल आपूर्ति हेतु घरो में कनेक्शन, सीवर प्लांट तथा नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे कार्यो व नालियों की सफाई आदि कार्य का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण
नियंत्रण बोर्ड संजय कुमार के अलावा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर आधे अधूरे कार्यो को देखकर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि लेबरो की संख्या को बढ़ाते हुये कार्य में तेजी लाये, ताकि आगामी गर्मी के दिनों में प्रत्येक घरो में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ वार्ड फतहा व विसुन्दरपुर के गलियों में पैदल भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति, सीवर व सड़क मरम्मत के कार्य को देखा। इस दौरान बताया गया कि पाइप लाइन बिछाने के उपरान्त घरो मंे कनेक्शन कार्य किया जा चुका हैं जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि पेयजल आपूर्ति के टेस्टिंग का कार्य करने के बाद ही सड़क मरम्मत का कार्य कराया जाय। मोहल्ले के विजय कुमार यादव व मुख्तार अहमद ने बताया कि कनेक्शन का कार्य हो गया है परन्तु अभी पानी साफ नही आ रहा हैं। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सीवर के ढक्कन उखड़े हुये मिले जिस पर जिलाधिकारी सीवर निर्माण का कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया। दो मुहिया से लोक निर्माण विभाग कार्यालय होते हुये मेडिकल कालेज मार्ग के मध्य विसुन्दरपुर के मुख्य सड़क पर मरम्म्त का कार्य चल रहा था जिसे समस्त कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराते हुये कार्योपरान्त फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक आवास एवं चर्च के मध्य जाने वाली गली में भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां पर सीवर का कार्य पूर्ण कराते हुये 15 दिन के अन्दर सड़क मरम्मत सहित सभी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार घुरहू पट्टी के अन्दर जाकर सड़को व सीवर कार्य निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अधूरे कार्य देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी, एक माह के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात मिशन कम्पाउंड एवं डंगहर बस्ती में भी भ्रमण कर पूरे मोहल्ले मंे कराये जा रहे कार्यो देखा गया, दोनो वार्डो में कराये जा रहे कार्यो को एक माह के अन्दर पूर्ण कर फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया। अनगढ़ रोड पर ए0एम0एस0 कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराया जाना पाया गया वहां के निवासियो के द्वारा बताया गया कि अनगढ़ रोड पर लगभग तीन से चार माह पूर्व सीवर डाला गया है परन्तु तीन सौ मीटर कार्य न होने से सड़को की मरम्मत नही हो पा रही है जो कार्य एजंेसी द्वारा अब किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन तीन सौ मीटर की लम्बाई के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करते हुये समस्त सड़क को मरम्म्त कराने का भी निर्देश दिया। स्टेशन मार्ग से अनगढ़ की तरफ मुड़ने पर दाहिने तरफ नाला के पानी भरने से ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, इस सबन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा बताया गया कि यहां का पानी जिस तालाब में जा रहा है वह तालाब काफी भर गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जे0सी0बी0 व हाइवा के मद्द से तालाब को दो दिन के अन्दर साफ कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार आवास विकास कालोनी में गंगा प्रदूषण द्वारा कराये जा रहे सीवर व पेयजल कनेक्शन के कार्य को दस दिवस के अन्दर पूरा कराने का निर्देश दिया। आवास विकास कालोनी में पेयजल आपूर्ति हेतु निर्माणाधीन पानी टंकी के सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया गया कि इसे पूर्ण करने का लक्ष्य 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित था परन्तु कतिपय कारणो से पूरा नही हो सका जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि 30 अप्रैल 2023 तक कार्य पूरा कराये अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। आवास विकास से जेल रोड जाने वाले मार्ग पर निवासियों के द्वारा बताया गया कि आठ माह से रोड खोदकर पाइप लाइन बिछाया गया है जिसके कारण कुछ घरो में पानी भी नही मिल पा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यदायी के पदाधिकारी श्याम लाल को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे ताकि लोगो को पानी मिल सकें। उन्होने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक घर को पानी मिल सकें। यह भी निर्देशित किया गया कि यहां के पानी की ओ0टी0 भी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा कराया जाय। तत्पश्चात लालडिग्गी रोड पर कराये जा रहे कार्य को दस दिवस तथा किशुन प्रसाद की गली घंटाघर रोड को 18 अप्रैल तक सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। लालडिग्गी तिराहे पर कतिपय दुकानदारों के द्वारा बताया गया कि पानी आपूर्ति के समय तिराहे पर लीकेज होने से सड़क खराब हो जाता है जिसे चेक कर सही करने का निर्दंेश दिया गया। वासलीगंज संकट मोचन मार्ग एवं घास की गली व पुरानी तहसील गली में बताया गया कि सीवर कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो गया है सड़क मरम्मत का कार्य 15 दिवस के अन्दर पूरा कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी कजरहवा पोखरा एवं पक्का पोखरा मार्ग पर भी काफी अन्दर तक जाकर सभी कार्यो को देखा गया। कजरहवा पोखरा पर कार्य बन्द पाया गया जिस पर बताया गया कि रात्रि में कार्य किया जाता है जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर से सम्बन्धित छोटे कार्य दिन में भी रास्ते को डायवर्ड कर कराया जा जाय जिस पर वहां के निवासियों के द्वारा भी सहमति व्यक्त की गयी। उन्होेने कहा कि इन कार्यो को एक माह के अन्दर पूर्ण कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर कार्य, पेयजल आपूर्ति कनेक्शन व सड़क मरम्मत से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति मोबाइल नम्बर-9140658787 पर फोन कर सूचना/शिकायत दर्ज करा सकता हैं।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक वार्ड के गलियो में कराये जा रहे सीवर प्लांट, पेयजल आपूर्ति कनेक्शन आदि कार्यो के लिये वार्डवार नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को दिया। उन्होने कहा कि यह नोडल अधिकारी अपने वार्ड के प्रत्येक गलियो में भ्रमण कर प्रत्येक दिन के कार्य प्रगति से अवगत करायेंगे तथा कार्य को पूर्ण करायेंगे।
लालडिग्गी पर डब्लू0टी0पी0 कार्य का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपने नगर भ्रमण के दौरान लालडिग्गी पार्क में निर्माणाधीन डब्लू0टी0पी0 प्रगति कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कार्य में तेजी लाते हुये 15 अप्रैल 2023 तक डब्लू0टी0पी0 प्लांट को चालू करते हुये नगर वासियो को पेयजल आपूति सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी को देखते हुये यह डब्लू0टी0पी0 प्लांट महत्वपूर्ण है। गंगा नदी से पानी लेकर यहां ट्रीटमेट करते हुये नगर के सप्लाई लाइन के द्वारा प्रत्येक घरो को पेयजल आपूर्ति करायी जायेगी। उन्होने बताया कि लंका पहाड़ी टांडा फाल में अभी पर्याप्त पानी है परन्तु गर्मी को देखते हुये वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में डब्लू0टी0पी0 प्लांट को चालू करा दिया जायेगा ताकि नगर में पानी की दिक्कत न होने पाये।