मिर्जापुर -पटेहरा कलवारी मार्ग पर कार पलटने से छह लोग घायल

114


*आज दिनांक 01.05.2021 को समय लगभग 11.20 बजे थाना मड़िहान के चौकी पटेहरा अंतर्गत पटेहरा कलवारी मार्ग पर ग्राम पटेहरा कला के पास पटेहरा से कलवारी की तरफ जा रही कार (महेन्द्रा नियो स्पोर्ट) सख्या यूपी 63 यू 5501 अनिंयत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे कार में सवार 06 लोगो को हल्की चोटे आयी,सूचना पर चौकी प्रभारी पटेहरा मय पुलिस बल के साथ सभी को उपचार हेतु पटेहरा सीएचसी ले जाया गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*