समाचारमिर्जापुर पुलिस की समस्त गंगा घाटों पर और श्मशान घाटों पर निगरानी...

मिर्जापुर पुलिस की समस्त गंगा घाटों पर और श्मशान घाटों पर निगरानी बढ़ी



वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 15.05.2021 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शहर क्षेत्र के गंगा घाटो का भम्रण /निरीक्षण किया गया एवं चेकिंग की गयी। जनपद के गंगा किनारे के थानों/ में गंगा घाटों पर पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है, पुलिस द्वारा गंगा किनारे नाव के माध्यम से निगरानी की जा रही है एवं श्मशान घाटो पर बैरियर ड्यूटी लगायी गई है ताकि कोई शव गंगा में प्रवाहित न करने पाये, इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को निर्देशित करते हुए कहा गया की कोई भी गंगा में शव प्रवाहित न करने पाये एवं अगर कोई शव गंगा मे बहता हुए दिखाई देता है, तो संबंधित थाने/ चौकी के सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही की जाये, साथ ही शव लेकर आने वाले लोगो का नाम पता नोट कर लिया जाय। पुलिस/प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है कि जनपद मीरजापुर से कोई शव गंगा में प्रवाहित न करने पाये एवं कोई शव गंगा में बहते हुए जनपद मीरजापुर से न जाये, साथ ही जनसहयोग के माध्यम से स्थानीय गोताखोरो, नाविको व आस पास के ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि कोई व्यक्ति गंगा में शव प्रवाहित न करने पाये, अगर को शव गंगा नदी में बहता हुआ दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दे प्रशासन द्वारा उसका नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जायेगा,जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा इसके लिए लोगो को सर्तक किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं