वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*जनपद-मीरजापुर*
*दिनांक-13.03.2021*
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार गया, दिनांक 12.03.2021 को थाना अदलहाट पर वादी श्री धर्मावती कुमारी पत्नी धर्मेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय रैपुरिया थाना अदलहाट मीरजापुर के तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिक विद्यालय में सरकारी सामान चोरी कर लिये जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त पंजीकृत अभियोग की विवेचना व वाछिंत चोर की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते आज दिनांक– 13.03.2021 को समय 11.00 बजे उ0नि0 संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर थाना अदलहाट मयहमराह द्वारा नरायनपुर तिराहा के पास 03 अभियुक्त 1-राहुल 2- रवि (बाल अपचारी) निवासीगण भभुआर थाना अदलहाट मीरजापुर 3-राकेश (बाल अपराधी) निवासी रैपुरिया थाना अदलहाट मीरजापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक अदद एलसीडी, स्टार्टर,कैरम बोर्ड डिक्शनरी आदि सामान बरामद कर अभियुक्तो को मां0 न्यायालय भेजा गया।