समाचारमिर्जापुर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म व नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के...

मिर्जापुर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म व नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

*1. थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार —*
थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.12.2024 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-145/2024 धारा 65(1),352,351(3) बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कछवां को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 07.12.2024 को निरीक्षक राम सरीख गौतम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नितेश निवासी गोतवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायाल/जेल भेजा गया ।
*2. थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा नाबालिक से सामुहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 24.10.2024 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-82/2024 धारा 87,137(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी ड्रमण्डगंज को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना ड्रमण्डगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 07.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा पाल पुत्र जवहिर पाल निवाशी इन्द्रवार थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 137(2), 87,70(2) बी0एन0एस0 व 3/4(2) पाक्सो एक्ट गिरफ्तार कर मा0न्यायाल/जेल भेजा गया ।
*3. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजन पोस्ट करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व सोशल मीडिया पर अवैध सामग्रीयों का प्रचार प्रसार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे दिनांकः 06.12.2024 को सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0 – 228/2024 धारा 196(1)ए,392(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । उक्त मुकदमें में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. मो0आरिफ पुत्र मो0अनिस खान निवासी रतनगंज थाना को0कटरा मीरजापुर व 2. मो0शाहिद अली पुत्र मो0 निजाम अली निवासी संमोहाल थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 07.12.2024 को उप निरीक्षक राघवेन्द्र राय मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी पन्नालाल पुत्र सूरज निवासी कामापुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना कछवां पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 07.12.2024 को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटी 1. याशीन हासीम पुत्र पंचम हासीम, 2. अख्तर हासीम पुत्र नसीम हासीम व 3. सरफराज हासीम पुत्र नसीम हासीम निवासीगण ग्राम जमुआ थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना पड़री-03
थाना को0देहात-05
थाना चुनार-03
थाना जिगना-02
थाना मड़िहान-01
थाना अहरौरा-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं