
दिनांक 29.05.2022 को समय करीब 23.30 बजे थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत भैंसासुर मंदिर के पास ट्रक संख्या MP09 HG 1661 व ट्रक संख्या MP65 H 0226 में सामने से टक्कर हो गयी।जिससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर थाना को0देहात मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक संख्या MP09 HG 1661 चालक जुबेर पुत्र इदरीश निवासी सिल्वा जिला रायसेन मध्य प्रदेश उम्र करीब-26 वर्ष व ट्रक संख्या MP65 H 0226 चालक रोहित कुमार पुत्र सूरज लाल निवासी मडफा थाना कोराँव जनपद प्रयागराज उम्र करीब-22 वर्ष को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया ।