वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 821310,
जनपद मिर्जापुर, दिनांक 15 जुलाई 2020*
*पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह के सदस्यों गैगस्टर अपराधियों की अपराध से अर्जित सम्पतियां की गयी जब्त
अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व शातिर अपराधियों पर कार्यवाही के क्रम पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह के सदस्य गैगस्टर लल्लाराम सोनकर पुत्र शंभु सोनकर व राजाराम सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासीगण हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर , शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह के सदस्य है, इनके द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों साथ वध हेतु गोवंशों की तस्करी पुलिस से छुपते छुपाते की जाती रही है। लल्लाराम सोनकर व राजाराम सोनकर अपने व गैंग के सदस्यों के आर्थिक भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए अपराधिक व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहकर अपराध के द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से अवैध सम्पति अर्जित की गयी है, प्रभारी निरीक्षक पड़री की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए गोवंश तस्कर गिरोह के सदस्य गैगस्टर लल्लराम सोनकर व राजाराम सोनकर के निम्नलिखित चल सम्पतियों कीमत करीब दो लाख बीस हजार रुपये को कुर्क करने का आदेश दिया गया, थाना पड़री पुलिस द्वारा उक्त चल सम्पतियां जब्त की गई।
*विवरण सम्पति-* *लल्लाराम पुत्र शंभु सोनकर*
1-मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर नंबर यूपी 63एए 9171
2-मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर नंबर यूपी 63पी 3378
*विवरण सम्पति-* *राजाराम पुत्र कल्लू सोनकर*
1-मोटर साईकिल सुपर स्पलेन्डर नंबर यूपी 63 एस 2653