समाचारमिर्जापुर में कई संगठनों के किसान नेताओं ने डीएम प्रियंका निरंजन से...

मिर्जापुर में कई संगठनों के किसान नेताओं ने डीएम प्रियंका निरंजन से समस्याओं के समाधान के लिए लगाई गुहार

*किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी कृषकों की समस्या, संबंधित अधिकारियों को दिया निस्तारण का निर्देश*

मीरजापुर 03 सितम्बर 2024- विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन *जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन* की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। *जिलाधिकारी* द्वारा ब्लाकवार एक-एक के समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा उठाएं गये समस्याओं का प्राथमिकता पर ध्यान देते हुए अगली बैठक के पूर्व या दिये गये समय-सीमा के अन्दर निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायें।
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।
ई0 बी0डी0 सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष खाद्यान्न वितरण समिति, जनपद- मीरजापुर द्वारा बताया गया कि बाण सागर परियोजना की मेजा जरगो लिंक चैनल के चालू होने से सिरसी बांध नहर प्रखण्ड द्वारा संचालित कोटा राजवाहा की उपयोगिता समाप्त हो गयी है। इनके द्वारा सुझाव दिया गया कि कोटा राजवाहा 1.65 किलो मीटर पर पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जाए। इसी प्रकार लालगंज कलवारी मार्ग पर स्थिति दुबार कला के मल्लार मोड़ से बाड़ सागर मेजा जरगो लिंक नहर तक सड़के बहुत क्षतिग्रस्त हो गयी है इसको ठीक कराया जाए।
कंचन सिंह फौजी, जिलाध्यक्ष किसान यूनियर, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि सिंचाई खण्ड चुनार अन्तर्गत मेन कैनाल से निकली धुरिया माइनर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के पास से पाईप लाइन का कार्य पूर्ण होने से सिंचाई हो रही है। सर्विस पटरी लगभग 3 किलोमीटर क्षतिग्रस्त है। ग्राम बाराडीह का छोटईपुरवा, चितविश्राम, अहरौरा डीह की जनता 20-25 ग्रामों के किसानों, मजदूरों व छात्रों को अहरौरा इण्टर कालेज पठन पाठन हेतु आने जाने में काफी परेशानी होती है। सर्विस पटरी को पक्का कराया जाए।
अली जमीर खां, मण्डल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि जरगो बांध से सम्बन्धित पथरौरा माइनर का विस्तार हुए लगभग 50 वर्ष बीत चुके है। उनका पनसाल बढ़ाया जाए जिससे टेल तक की सिंचाई हो सके। इसी प्रकार पथरौरा माइनर में अगरसण्ड गांव से परसिया पुल तक जो पक्की लाइनिंग विभाग द्वारा कराया गया है वह काफी नीची है। जिससे टेल की सिंचाई नहीं हो पाती है। इसकी ऊचाई बढ़ाया जाए। तहसील चुनार के ढाब क्षेत्र एवं क्रियात क्षेत्र में आलू की खेती होती थी। लेकिन सहकारी शीत गृह बन्द होने के कारण आलू की खेती भी बन्द होने के कगार पर है। शीतगृह को चालू कराया जाए। नकहरा रेलवे अण्डर पास में वर्षा के कारण जल भरा रहता है। जिससे कि ढाब क्षेत्र का कैलहट बाजार व पूरब तरफ से तहसील आने जाने वालों का आना-जाना बन्द रहता है। पुल के तली के बराबर से लगभग 3-4 फीट खुदाई व 20 मीटर लम्बाई में सड़क खोदकर बना दिया जाए तो रास्ता सुचारू रूप चलता रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टेक्निकल टीम के साथ जाकर मौके पर निरीक्षण का आख्या दें।
भासले बिहारी भाई पटेल, किसान कोर कमेटी, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा खम्हवा जमती, विकास खण्ड- राजगढ़ सब स्टेशन सक्तेशगढ़ के मौजा-जमती में पी0डब्ल्यू0डी0 सड़क के किनारे लगा मुसहर व कोल बस्ती में 25 हार्स पावर का ट्रान्सफार्मर दिनांक 19.08.2024 से खराब हो गया है। इसको ठीक कराया जाए।
बंशमणी दूबे, ब्लाक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति विकास खण्ड- छानबे, द्वारा बताया गया कि बरबटा बन्धी से सम्बन्धित सिरसी बांध से पानी सीपेज द्वारा नदी में बह जाता है। सक्षम अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर सीपेज से बह रहा पानी के रोकने की व्यवस्था करायी जाए। श्री श्याम लाल मौर्य द्वारा बताया गया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग कराने पर बिजली ट्रांसफार्मर सरकारी मिलता है वही किसान द्वारा बोरिंग कराने पर बोरिंग सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद खम्भा, तार, ट्रांसफार्मर नहीं दिया जाता है। तार व खम्भा दिलाया जाए। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम बिकना में पानी की टंकी का निर्माण होना था आज तक नही हुआ उसको बनवाया जाए।
धर्मदेव उपाध्याय, भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जनपद मीरजापुर द्वारा बताया गया कि राजगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकार द्वारा सरकारी एक्सरे मशीन रखी गयी है जो हमेशा खराब रहती है। उसको संचालित करने हेतु टेक्निशियन भी नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर खून की जांच भी नहीं हो रही है। एक्सरे टेक्निशियन की अविलम्ब नियुक्ति करायी जाए।
मोती लाल सिंह, ग्राम लोढ़वा, विकास खण्ड- जमालपुर, मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि विक्सी माइनर में ओड़ी हसौली के बीच लोढ़वा के सिंचाई के लिए कुलाब छः इंच के चार पाइप लगे थे। इस बार जब सड़क बनने लगी तब छः इंच का एक पाइप लगा हुआ है जिससे लोढ़वा गांव की सिंचाई नहीं हो पा रही है। नल जल योजना अन्तर्गत गांव के पश्चिम तरफ पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, आपूर्ति करायी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला कृषि अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं