कूटरचित दस्तावेज तैयार कर स्वामित्व योजना के तहत फर्जी व्यक्तियों को लाभ देने वाला लेखपाल गिरफ्तार —*
थाना लालगंज जनपद मीरजापुर पर
दिनांकः06.06.2023 को वादी सूर्यबली राजस्व निरीक्षक तहसील लालगंज मीरजापुर की प्राप्त तहरीर के आधार पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर स्वामित्व योजना के तहत फर्जी व्यक्तियों को लाभ दिलाने के सम्बन्ध में लेखपाल अशोक पाल आदि 03 नफर के विरूद्ध मु0अ0सं-151/2023 धारा 419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक लालगंज को निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में साक्ष्यों का संकलन करते हुए आज दिनांकः16.06.2023 को थाना लालगंज पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त अशोक पाल(लेखपाल) थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*घटना क्रम —*
गिरफ्तार अभियुक्त अशोक पाल(लेखपाल) द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल की सरकारी जमीन को स्वामित्व योजना के तहत फर्जी तौर पर लाभ देने के लिए एक व्यक्ति का पक्का मकान दर्शाते हुए उसे भवन स्वामी के रूप में जारी कर दिया गया जबकि मौके पर किसी प्रकार का मकान नही हैं ।
प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम ।