*कोविड के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत दिनांक 21.04.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने व मॉस्क धारण न करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही—*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत दिनांक 21.04.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने व मॉस्क धारण न करने वालों के विरूद्ध समस्त थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही करते हुए कुल 119 लोगो का चालान व ₹ 85300/- जुर्माना वसूल किया गया है । जनपदीय पुलिस द्वारा आमजन को प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा मॉस्क धारण करने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जी रही है ।
मिर्जापुर में बिना मास्क लगाए सड़कों पर चलने वालों के खिलाफ पुलिस का बड़ा वसूली अभियान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5