मिर्जापुर सिटी ब्लॉक में महिला मेठ की नियुक्ति किए जाने का मामला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है ।
फर्जी तरीके से सिटी ब्लॉक में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा रुपए की वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चलें कि मामला यह तब खुला जब जिस महिला ने अपनी भर्ती के लिए कर्मचारी को रुपया दिया था उसकी भर्ती न करके उसकी जगह दूसरे का नाम लिस्ट में आ गया, जिससे खफा
होकर अभ्यर्थी महिला अपने रुपए की वापसी की मांग कर डाली कर्मचारी के द्वारा रुपए वापस ने
किए जाने से विवाद बढ़ा और मामला सार्वजनिक हुआ।
सिटी ब्लॉक में बीएमएम एन आर एल एम के माध्यम से अभ्यर्थियों से नगद रुपया वसूले की चर्चा सार्वजनिक रूप से हो रही है ।सतीश कुमार रंजना देवी आदि लोगों ने मांग किया है कि अवैध रूप से नौकरी दिलाने के नाम पर सरकारी कर्मचारी के द्वारा रुपए की वसूली के बाद कौन-कौन लोग हिस्सेदारी ले रहे हैं उनका नाम सार्वजनिक होना चाहिए।
बताते चलें कि सिटी ब्लाक में कुल 87 ग्राम पंचायत मौजूद है सरकार ने महिलाओं के स्वावलंबन के लिए समूह की महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से महिला मेठ की नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी किया था जिसके तहत प्रत्येक महिला मेठ को प्रतिदिन के हिसाब से ₹400 की धनराशि मुहैया कराई जाती है जिस ग्राम पंचायत में जितने लेबर की आवश्यकता होती है उसी के मुताबिक महिला मेठ की भी नियुक्ति की जाती है।
एक आकलन के मुताबिक लगभग 20 लेबर के ऊपर एक महिला मेठ नियुक्त किया जाता है इस तरीके से भारी संख्या में सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से महिला मेठ के लिए स्थान बनाया है ।
जहां बड़े-बड़े सरकारी नौकरी परीक्षाएं इंटरव्यू इमानदारी से होने की बात सरकार कहती है तो वही ग्राम सभा और ग्राम पंचायत स्तर से हो रहे भर्ती नियुक्ति में सरेआम खुलेआम घूस कांड ने जिले की नीव कहे जाने वाले ग्राम सभा से आने वाले इस खबर ने सब को हिला कर रख दिया है।
हालांकि उपरोक्त प्रकरण पर बीडीओ सिटी ने महिला के द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन किया है उनका कहना है कि महिला का आरोप निराधार है रुपए के लेनदेन का कोई भी साक्ष प्रस्तुत करने पर दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला को काम न मिलने की स्थिति में महिला इस तरीके का आरोप लगा रही हैं।