समाचारमिर्जापुर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार 11...

मिर्जापुर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार 11 मोटरसाइकिल भी बरामद

*अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 11 अदद मोटरसाइकिल के साथ सरगना समेत 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर-श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में थाना को0देहात, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 19.03.2023 को थाना प्रभारी को0देहात मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना


को0देहात क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के मोटरसाइकिलों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना को0देहात, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से पांच व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया । जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता 1.उधम सिंह उर्फ डब्बू पुत्र केदार सिंह निवासी दामोदरपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर, 2.नैतिक कन्नौजिया पुत्र रामतीर्थ निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, 3.सौरभ पटेल पुत्र त्रिभुवन पटेल निवासी रखौना थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 4.दीपक पुत्र बबलू निवासी रामपुर बसौरा बाजार थाना मोतीगरपुर जनपद सुल्तानपुर, 5.अमित प्रकाश सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी बहाउद्दीनपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर बताया । मौके से गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिल, एक अदद मास्टर चाबी व 05 अदद मोबाइल तथा

अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू व नैतिक कन्नौजिया उपरोक्त के कब्जे से एक-एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक-एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बिक्री हेतु इकट्ठा कर रखी हुई चोरी की अन्य 06 अदद मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-58/2023 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि, मु0अ0सं0-59/2023 व मु0अ0सं0-60/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू, नैतिक कन्नौजिया व अमित प्रकाश सिंह के कब्जे से गिरफ्तारी के दौरान मौके से बरामद मोटरसाइकिल क्रमशः बुलेट 350cc, अपाचे RTR, सुपर स्प्लेण्डर के सम्बन्ध में क्रमशः थाना राजातालाब जनपद वाराणसी में मु0अ0सं0-16/2023 धारा 379, थाना दारागंज जनपद प्रयागराज में मु0अ0सं0-07/2023 धारा 379 भादवि व थाना रोहनिया जनपद वाराणसी में मु0अ0सं0-27/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू(सरगना) व नैतिक कन्नौजिया द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे मिलकर जनपद वाराणसी, भदोही, मीरजापुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर सहित अन्य आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलों को मौका देखकर मास्टर चाबी की मदद से चोरी करते हैं तथा साथ में अपनी सुरक्षा हेतु अवैध तमंचा भी रखते है । वाहनों की चोरी कर वास्तविक नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर तथा इंजन एवं चेचिस नम्बर में आंशिक परिवर्तन कर अपने सहयोगी सौरभ पटेल, दीपक व अमित प्रकाश सिंह सहित अन्य के माध्यम से ग्राहकों की तलाश कर कम दामों पर बेचने का काम करते है । जिससे अर्जित धनराशि से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण तथा भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.उधम सिंह उर्फ डब्बू पुत्र केदार सिंह निवासी दामोदरपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
2.नैतिक कन्नौजिया पुत्र रामतीर्थ निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, उम्र करीब-18 वर्ष ।
3.सौरभ पटेल पुत्र त्रिभुवन पटेल निवासी रखौना थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब-18 वर्ष ।
4.दीपक पुत्र बबलू निवासी रामपुर बसौरा बाजार थाना मोतीगरपुर जनपद सुल्तानपुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
5.अमित प्रकाश सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी बहाउद्दीनपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, उम्र करीब -36 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-58/2023 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-59/2023 व मु0अ0सं0-60/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास—*
अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू उपरोक्त —
1. मु0अ0सं0-232/2017 धारा 379/411 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-363/2017 धारा 41,411,414,419,420 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-364/2017 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0-82/2019 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।

*विवरण बरामदगी—*
1.चोरी की 11 अदद मोटरसाइकिल
क्रमांक वाहन का नाम वाहन का रंग अंकित वाहन संख्या चेचिस नम्बर इंजन नम्बर
1 बुलेट 350cc काला बिना नम्बर ME3U3S5C1LA595323 U3S5C1LA197494
2 TVS अपाचे नीला बिना नम्बर MD634KCE44K2B11832 CE4BK2710965
3 TVS अपाचे सफेद बिना नम्बर MD634KE45F2A46537 0E4AF27082274
4 सुपर स्प्लेण्डर लाल UP 70 EQ 6058 MBLJAR039J9H62761 JA05EGJ9H11271
5 सुपर स्प्लेण्डर काला बिना नम्बर MBLJAW095K9D53791 JA05EGK9003283
6 सुपर स्प्लेण्डर काला बिना नम्बर MBLJAR039H9F50193 JA05EJH9F45348
7 सुपर स्प्लेण्डर नीला बिना नम्बर MBLJA05EMG9G48592 JA05ECG9G49726
8 सुपर स्प्लेण्डर काला व सिल्वर बिना नम्बर MBLJAR035H9C41868 JA05EGH9C41207
9 सुपर स्प्लेण्डर काला व भूरा बिना नम्बर स्क्रैच JA05ECG9C12080
10 बज़ाज पल्सर काला UP 65 DL 1618 MD2B64BX8MRA19709 DHXRMA66569
11 स्प्लेण्डर प्लस काला व पीला बिना नम्बर 04E16F26609 04E15E26751
2.दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस ।
3.एक अदद मास्टर चाबी व 05 अदद मोबाइल ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात- बृजेश सिंह मय पुलिस टीम ।
प्रभारी निरीक्षक एसओजी- माधव सिंह मय पुलिस टीम ।
प्रभारी स्वाट- राजेश जी चौबे मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -