मिर्जापुर में लगभग 3 लाख रुपए कीमत का खराब खोया प्रशासन ने कराया नष्ट

*खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा प्राप्त अभिसूचना के क्रम में जनपद के मुकेरी बाजार स्थित खोया मंडी की सघन जांच पड़ताल करते हुए शिवम सिंह के स्टोरेज पर छापा मार कारवाही कि गई, अत्यधिक गंदगी वा अस्वास्थ्यकर स्थिति में सड़ा गला खोया स्टोर रखा पाए जाने पर नमूना लेते हुए किग्रा0 खोया को नियमानुसार कराया गया विनष्टीकरण*
मीरजापुर 14 अक्टूबर 2025- आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 14.10.25 को सहायक आयुक्त खाद्य II के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा प्राप्त अभिसूचना के क्रम में जनपद के मुकेरी बाजार स्थित खोया मंडी की सघन जांच पड़ताल करते हुए शिवम सिंह के स्टोरेज पर छापा मार कारवाही कि गई। जहां अत्यधिक गंदगी वा अस्वास्थ्यकर स्थिति में सड़ा गला खोया स्टोर रखा पाया गया। मौके पर नमूना लेते हुए 1500 kg खोया ka नियमानुसार विनष्टीकरण कराया गया। एवं खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस दी गई वा खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस के अनुपालन तक खाद्य कारोबार बंद रखने हेतु निर्देश किया गया। मौके पर सहायक आयुक्त खाद्य मंजुला सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश झा खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव रवि शेखर राजेश मौर्य संदीप सिंह भैया लाल प्रजापति वा स्थानीय पुलिस बल उपस्थित रहे ।
विनष्टीकरण – 1478 kg अनुमानित मूल्य 355200.00