*जनपद मीरजापुर ।*
*दिनांकः- 10.05.2022*
*बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 07 अवयस्कों को बालश्रम से पुलिस द्वारा कराया गया मुक्त —*
आज दिनांक 10.05.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के परिवेक्षण में एएचटीयू/एस0जे0पी0यू0 प्रभारी मीरजापुर द्वारा थाना को0देहात के चौकी भरुहना क्षेत्रांतर्गत एवं थाना को0कटरा चौकी बरौधा कछार क्षेत्रांतर्गत के आस पास बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसमें कुल 07 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया ।
*उक्त अभियान में पुलिस टीम -*
1- उ0नि0 दिवाकर सिंह (ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू0) मीरजापुर ।
2- श्रम अधिकारी कौशलेन्द्र ।
2- का0 विशाल सिंह (ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू0) मीरजापुर ।
3- का0 देवाशीष कुमार (ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू0) मीरजापुर ।
मिर्जापुर, 07 अवयस्कों को बालश्रम से पुलिस द्वारा कराया गया मुक्त —*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5