मिर्ज़ापुर से इलाहबाद जा रही बस गैपुरा के कटरा सरोई इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे २० यात्रियों को मामूली चोटें व् ३ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है एक बालक अभी भी बुरी तरह फसा हुआ है ,ग्रामीणों की सूझ बुझ व् पुलिस के प्रयास से बालक को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी ,राहत कार्य तेजी से जारी है |पुलिस मौके पर पहुची |ग्रामीणों ने तुरंत अपनी अपनी क्षमता के अनुसार यात्रियों को बचाने में व् बस निकालने में मदद की |
दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5