जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में बी0एच0यू0 के पूर्व छात्र के टीम द्वारा सीमेन्ट म्यूरल से घाटो, दीवालो पर बनायी जा रही कलाकृतिया
मीरजापुर 21 जुलाई 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देश में विन्ध्याचल के घाटो के दीवालो पर जल्द ही दिखेगा गंगा अवतरण व मां विन्ध्यवासिनी के कथाओं पर आधारित आकर्षक कलाकृतियां। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सावन माह को उपलक्ष्य में घाटरों के सुन्दरी करण हेतु बी0एच0यू0 दृश्य कला संकाय के पूर्व छात्र सुनील मौर्य की अगुवाई में 07 सदस्यर
कलाकारों की टीम के द्वारा मीरजापुर के घाटो पर सीमेन्ट सीमेन्ट म्यूरल से कलाकृतियां बनायी जा रही है। इन कला कृतियों में गंगा अवतरण व माँ विन्ध्यवासिनी की कथाओं को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें भागीरथी की तपस्या, शिव की जटा में माँ गंगा, माँ गंगा का पृथ्वी पर आना, व सौम्य रूप में मगर पर सवार माँ गंगा एवं माँ विन्ध्यवासिनी, माँ
अष्ठभुजा, व काली खोह से जुड़ी अनंत कथाएं आदि चित्रित की जा रही है। इन कलाकृतियों को बनाने के लिए बी0एच0यू0 वाराणसी के पूर्व छात्र एवं फ्रीलांस आर्टिस्ट सुनील मौर्य के नेतृत्व
में रमेश चन्द, गौतम, राज करन सौरभ, संदीप व बादल सहित बी.एच.यू. व विद्यापीठ के करीब 07 कलाकार कार्य कर रहे है।