मिर्जापुर*- प्रयागराज के महाकुंभ से वाराणसी एयरपोर्ट जा रहे एक विदेशी पर्यटक को उस समय मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब वह जाम में फंसी कार से टॉयलेट के लिए उतरा और इस
दौरान कार आगे बढ़ गई। घटना मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र की है। विदेशी पर्यटक अपने साथी के साथ रिजर्व कार से यात्रा कर रहा था। जाम में फंसी कार से टॉयलेट के लिए उतरने के बाद जब वह वापस आया, तो कार आगे निकल चुकी थी। अपनी कार की तलाश में वह करीब 3 किलोमीटर तक पैदल चलता रहा और गंगा नदी पर बने शास्त्री सेतु को पार कर चील्ह तिराहे पर बैठ गया।कार में सवार उसके साथी ने नटवां चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल हरिकेश यादव को इसकी सूचना दी। भाषा की बाधा होने के बावजूद पुलिस ने इशारों से बातचीत कर परिस्थिति को समझा
और लगभग 3 घंटे की तलाश के बाद चील्ह थाना इलाके में सड़क किनारे बैठे विदेशी पर्यटक को ढूंढ निकाला।
पुलिस ने दोनों विदेशी पर्यटकों को एक-दूसरे से मिलाया और उन्हें सुरक्षित वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। भाषा की समस्या के कारण विदेशी पर्यटकों का नाम-पता दर्ज नहीं किया जा सका। नटवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना सेमफोर्ड स्कूल के पास की है।