समाचारमीरजापुर से देहरादून तबलीकी जमात में जाने वाले लोगो पर पुलिस की...

मीरजापुर से देहरादून तबलीकी जमात में जाने वाले लोगो पर पुलिस की नजर

तबलीगी जमात की टीमे जो जनपद मीरजापुर से देहरादून उत्तराखण्ड गयी है )*
तबलीकी जमात के सम्बन्ध में वर्तमान समय में COVID-19 कोरोना के संक्रमण के अतिसंवेदनशीलता के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर से तबलीक जमात की दो टीमें देहरादून उत्तराखण्ड गयी है जिनका विवरण निम्नवत् है —
1. दिनांक 12.02.2020 को निम्नलिखित मीरजापुर निवासी तबलीकी जमात के लोग देहरादून उत्तराखण्ड गए है जो अक्सा मस्जिद कावली गांव जंगल महादेव सिंह रोड थाना बसंत बिहार देहरादून उत्तराखण्ड में रूके हुए है जिसकी जानकारी वहाँ के स्थानीय प्रशासन को है ।
(1) अकबर इमाम पुत्र स्व0 अजहर इमाम निवासी रामबाग थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
(2) डॉ0 इजहार अहमद पुत्र एखलाक अहमद निवासी चितावनपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
(3) शाहीद लतीफ पुत्र स्व0 वशीर अहमद निवासी नटवां थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
(4) कमाल अहमद पुत्र स्व0 लाल मोहम्मद निवासी हयातनगर थाना कोतवली कटरा मीरजापुर ।
(5) मौलाना तलहा पुत्र स्व0 शकील अहमद निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
(6) जहांगीर पुत्र स्व0 अब्दुल मजीद निवासी हयातनगर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
(7) बिलाल पुत्र स्व0 अमीर निवासी बाग कुंचलगिर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
2. दिनांक 12.03.2020 को निम्नलिखित मीरजापुर निवासी तबलीकी जमात के लोग देहरादून उत्तराखण्ड गए है जो मदरसा इसातुल कुरान ग्राम जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून उत्तराखण्ड में रूके हुए है जिसकी जानकारी वहाँ के स्थानीय प्रशासन को है —
(1) अमन नूरूल्लाह पुत्र स्व0 रईश निवासी वासलीगंज घण्टाघर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
(2) हाफिज अर्सलान पुत्र स्व0 इस्तेखार निवासी उरोक्त ।
(3) याकूब पुत्र अब्दुल रसीद निवासी रामबाग थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
(4) एजाज खां पुत्र जावेद अहमद निवासी वासलीगंज थाना कोतवली शहर मीरजापुर ।
(5) अब्दुल कलाम पुत्र इस्लाम निवासी उपरोक्त ।
(6) रिजवान पुत्र नौसाद निवासी रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
(7) अय्याज पुत्र रियाजूद्दीन निवासी टेढ़ीनीम थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
(8) सैफ पुत्र शाकिर अली निवासी उपरोक्त ।
(9) अब्दुल वजैफ पुत्र हाफिज अख्तर निवासी बाग कुंजलगिर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
उपरोक्त व्यक्तियों के घर वालों को हिदायत की गयी है कि यदि इनमें से कोई व्यक्ति मीरजापुर आता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दे जिससे चिकित्सीय परीक्षण व अन्य कार्यवाही की जा सके । यदि सूचना नही देते है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं