समाचारमुख्यमंत्री से लेकर दर्जनभर मंत्रियों का मिर्जापुर में आगमन के बावजूद सिटी...

मुख्यमंत्री से लेकर दर्जनभर मंत्रियों का मिर्जापुर में आगमन के बावजूद सिटी ब्लॉक में भ्रष्टाचार का मुद्दा जस का तस


मिर्जापुर सिटी ब्लॉक के अंतर्गत पिपराडाढ़ ग्राम सभा में भ्रष्टाचार का अद्भुत नमूना देखने के बावजूद सरकारी विभाग किस अधिकारी को या कर्मचारी को बचाना चाह रहा है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है ।

आम जनमानस के मुताबिक साल भर पहले ही पिपरादाड में बन रहे सामुदायिक शौचालय के नाम पर रुपया हजम करने के बाद सामुदायिक शौचालय में काम पूरा न करा पाने की चर्चा सार्वजनिक हो चुकी है ।

उसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत न कराया जाना कई सवाल उत्पन्न करता है ।

जनपद मिर्जापुर जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर लगभग दर्जनभर मंत्रियों का आगमन इस जिले में हो चुका है ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि जब बड़े मंत्रियों का आगमन होता है तो भ्रष्टाचार करने वाले लोगों की कमर टूटती है क्षेत्र में विकास के काम और मजबूत होते हैं विकास को पंख लगते हैं नई आशाएं उम्मीदें जनता की पूरी होती नजर आती है,लेकिन यहां इसके ठीक विपरीत बड़े-बड़े मंत्रियों के आगमन से सिर्फ विंध्याचल मंदिर तक दर्शन करना ही सीमित प्रतीत होता है।

सार्वजनिक शौचालय में सरकार के द्वारा दी गई धनराशि का बंदरबांट किन लोगों के बीच हुआ है जिला प्रशासन के द्वारा क्या इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है हर कोई सवाल के जवाब को प्रतीक्षारत है।
मगर घटना का पर्दाफाश होने के लंबे वक्त के बाद भी किसी को जिम्मेदार ठहराया ना जाना यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -