समाचारमुख्य विकास अधिकारी ने स्पोर्टस स्टेडियम में निर्माणाधीन छात्रावास भवन का किया...

मुख्य विकास अधिकारी ने स्पोर्टस स्टेडियम में निर्माणाधीन छात्रावास भवन का किया निरीक्षण*

मीरजापुर 31 अगस्त 2024- मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने स्पोर्टस स्टेडियम मीरजापुर में छात्रावास भवन निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कीड़ा अधिकारी भानू प्रसाद, कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता शशि कुमार मिश्रा, अवर अभियन्ता नरेन्द्र प्रताप मौर्य मौके पर उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पोर्टस स्टेडियम मीरजापुर में छात्रावास भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
उक्त कार्य वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत हुआ था जिसकी प्राक्कलित लागत 5.7108 करोड़ है, जिसमें छात्रावास भवन G+2, रेनवाटर हारवेस्टिंग, सी0सी0 रोड, बाउण्ड्रीवाल, ओ0एच0टी0 50 के0एल0, इंटरनल वॉटर सप्लाई एवं सेनेटरी का कार्य, इस्ट्ररनल वॉटर सप्लाई एवं सीवेज का कार्य इंटरनल इलेक्ट्री फिकेशन फायर फायटिंग का कार्य, ओपेन सर्फेस ड्रेन सेप्टीटेंक एवं सोकपिट एवं बोरिंग कार्य कराया जाना प्राविधानित है। निरीक्षण के दौरान छात्रवास भवन जीप्लस टू के भूतल की 100 प्रतिशत स्लैब का पूर्ण है शेष कार्य प्रगति पर है रेनवाटर हार्वेस्टिंग 02 नग रिचार्ज पिट का कार्य पूर्ण एवं बोरिंग का कार्य पूर्ण है, सी०सी० रोड का लगभग 80 प्रतिशत कार्य कराया जाना पाया गया, बाउण्ड्रीवाल का कार्य 40 प्रतिशत तक कराया गया पाया गया, ओ0एच0टी0 50 के०एल० का कार्य प्लिंथ स्तर तक कराया गया है शेष कार्य प्रगति पर पाया गया।
उक्त के अतिरिक्त इंटरनल इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य चल रहा था सेप्टिटैंक एवं सोकपिट का कार्य पूर्ण पाया गया। कार्य पूर्ण होने नियत तिथि 1.08.2025 निर्धारित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता से कार्य की गुणवत्ता के सम्बन्ध में लैब टेस्ट रिपोर्ट मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया गया इस सम्बन्ध अधिशासी अभियन्ता पैकफेड को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के अन्दर जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करे तथा अवशेष समस्त अपूर्ण कार्य निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं