प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित शास्त्री सेतु पर आज माल वाहक वाहन से कुचल कर बाइक सवार राजेंद्र मौर्य (47) की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के महुंवरिया निवासी राजेंद्र अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से आ रहा था। तभी पुल के मध्य वाहन के धक्के से वह गर पड़ा। और उसके सिर को कुचलते हुये माल वाहक गाड़ी भाग निकली। मृतक सुबह घर से दवा लेने निकला था।
मृतक सुबह घर से दवा लेने निकला था।-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5