समाचारमेला पुलिस सक्रीय एक और पॉकेटमार गिरफ्तार

मेला पुलिस सक्रीय एक और पॉकेटमार गिरफ्तार

मेला पुलिस सक्रीय एक और पॉकेटमार गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विन्ध्याचल मेले में चोरो ,पॉकेटमारों के क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कसी लगाम। विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में हरिदेव पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी सुबारपुर थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकरनगर को पॉकेटमारी करते गिरफ्तार किया गया।

मिर्जापुर पुलिस – *पशु तस्करी व चोरी के 08 अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी* कुशल निर्देशन में मिर्जापुर पुलिस द्वारा आख्या प्रेषित करने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए पशु तस्करी व चोरी के *08 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही* किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पशु तस्करी , चोरी पर रोक लगाने व जनपद को अपराध मुक्त बनाने के क्रम में ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिससे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही से अपराधियो के अन्दर भय व्याप्त होगा व अपराध कम होगा। अपराधियों का विवरण निम्न है
*थाना अदलहाट द्वारा पशु तस्करी के अपराधी*
1- इरसाद अंसारी पुत्र लियाकत अंसारी नि0 चैनपुर थाना चैनपुर जनपद भभुआ कैमूर बिहार
2- अशरफ खाँ पुत्र अफजल खाँ नि0 चैनपुर थाना चैनपुर जनपद भभुआ कैमूर बिहार

*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा चोरी के अपराधी*
1.दीपक हरिजन पुत्र ओमप्रकाश नि0 महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी इलाहाबाद
2.नीबू लाल पुत्र बाबूलाल पासी नि0 बोगी थाना घूरपुर इलाहाबाद
3.संजय पासी पुत्र मिठाईलाल नि0 बालापुर थाना घूरपुर इलाहाबाद
4. नरेश पासी पुत्र गंगाराम पासी निवासी बालापुर थाना घूरपुर इलाहाबाद
5.दिनेश हरिजन उर्फ मितने पुत्र गंगा राम निवासी बालापुर थाना घूरपुर इलाहाबाद
6.महेश हरिजन पुत्र त्रिलोकी हरिजन निवासी हरिजन बस्ती जमुना रोड थाना मऊ जनपद चित्रकूट ❗

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं