*वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 23.10.2020 को समय लगभग 18.30 थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम बाराडीह के सामने भण्डारी देवी मंदिर से नरायनपुर की तरफ जा रही मैजिक सख्या यूपी 65 सीटी 9548 का टेलर वाहन संख्या यूपी 61 एटी 4515 से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे मैजिक में सवार लगभग 18 लोग घायल हो गये सूचना पर, थानाध्यक्ष अहरौरा, चौकी प्रभारी अहरौरा नगर मयहमराह के मौके पर पहुच कर घायलो को उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल ले जाया गया आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
*घायलो का विवरण निम्न है।*
1-सत्यम पुत्र मुरारी उम्र-06 वर्ष 2- आयुश पुत्र बब्बन उम्र-04 वर्ष 3-नेहा पुत्री संकठा प्रसाद उम्र-15 वर्ष
4-नेहा पुत्री बब्बन प्रसाद उम्र-18 वर्ष 5-नैनसी पुत्री बब्बन उम्र-10 वर्ष निवासीगण टेगुनिया पाण्डेयपुर वाराणसी
6-लखवन्ती पत्नी अज्ञात निवासी नटवा मीरजापुर 7-आशा पत्नी पप्पु निवासी हरिहरपुर बेदौली थाना को0 देहात मीरजापुर 8-निधि पुत्री निरई यादव 9- चमेला शर्मा पत्नी राजकुमार 10-गुलजारी पत्नी स्व0 दुलारे उंम्र-52 वर्ष 11- पूजा पुत्री नेगई उम्र-20 वर्ष 12-सोनी पुत्री नेगई उम्र-16 वर्ष 13- संतरा पुत्री ऱामजीत 14-विजय पुत्र कन्हैया उम्र-14 वर्ष निवासीगण जिगना थाना अहरौरा मीरजापुर 15-रेशमा पत्नी धर्मराज निवासी मनिकपुर थाना अहरौरा 16-शिवशंकर पुत्र फेकू निवासी मनिकपुरा थाना अदलहाट 17-सूर्या पुत्र मुकेश उम्र-10 वर्ष 18-श्रेयाश पुत्र मुकेश उम्र-06 वर्ष निवासीगण डोहरी थाना अहरौरा।
*इनमे से तीन लोगो को ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है।*